Loading...
अभी-अभी:

जर्जर भवन और टपकते छात्रावास में रहकर पढ़ने को मजबूर अनुसूचित जनजाति के छात्र

image

Jul 28, 2018

दिलीप साहू : बेमेतरा जिला मुख्यालय में बने शास. प्री मैट्रिक छात्रावास की स्थिति जर्जर हो चुकी है हालत इतनी खराब है कि छात्र अब दहशत के साए में रहकर पढ़ रहे हैं आलम यह है कि जहां पर यह छात्र सोते हैं उसके ऊपर की छत के प्लास्टर पूरी तरह से गिर चुका है और उस पर पानी भी टपकता है मगर दहशत के साए में यह छात्र अपनी शिक्षा पाने के लिए रहने को मजबूर हैं।

बता दें कि शासकीय प्री मैट्रिक उत्तर छात्रावास बेमेतरा की जर्जर हालत की स्थिति अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक जानते हैं मगर इन पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया आलम यह है कि यहां कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। एक छात्रावास में अनुसूचित जनजाति के 45 छात्र रहते हैं जो यहां रहकर शासकीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। जनता कांगेस महासचिव योगेश तिवारी ने छात्रावास का निरीक्षण किया और भाजपा की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। 

वहीं छात्रावास में रहने वाले छात्र का कहना है कि वे लोग इसकी शिकायत अधीक्षक ,कलेक्टर सभी से कर रही हो चुके हैं मगर अभी तक किसी ने इसकी स्थिति में सुधार करने के कोई कार्य का प्रयास नहीं किए हैं। छात्रों की मानें तो अब दहशत के साए में दिन और रात गुजारना पड़ता है कभी भी यहां पर गंभीर दुर्घटना घट सकता है।