Dec 31, 2016
भोपाल। बीआरटीएस कॉरिडोर पर सड़क पार कर रहे 17 साल के एक किशोर को लो-फ्लोर बस ने रौंद दिया। इस हादसे में किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पथराव और हथौड़ों से हमला कर बस में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार, बरेला लालघाटी में रहने वाला समद अली बीआरटीएस लेन से रोड क्रॉस कर रहा था. इस दौरान एक तेज रफ्तार बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. बुरी तरह से जख्मी समद ने अस्पताल ले जाने के पहले ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ड्राइवर कुछ दूरी पर बस खड़ी कर फरार हो गया. मौके पर जमा भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे बस में बैठ यात्री डर के मारे बाहर निकल गए। आक्रोशित लोगों ने हथौड़े से भी तोड़फोड़ कर दी और बस में आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ दिया। समद अपने पिता का इकलौता बेटा था. परिवार में उसके अलावा माता-पिता और एक छोटी बहन हैं।