Loading...
अभी-अभी:

उप पंजीयक कार्यालय में दिव्यांगों और बुजुर्गों को पहुंचने में हो रही है परेशानी

image

Feb 21, 2017

सागर। उप पंजीयन करने के लिए कैंपों में सुविधा न होने के कारण अब वृद्ध और दिव्यांग जनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यदि आप भी किसी जमीन आदि का रजिस्ट्री करने जा रहे है। तो पहले बंडा के उप पंजीयक कार्यालय का निरीक्षण कर ले जिससे साथ में लाए किसी वृद्ध को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। वहीं दूसरी ओर वहां पहुंचने के लिए अंग्रेजों के समय की बनी घुमावदार सीड़ियां लगी हुई है जिसे चढ़ने में बुजुर्गों और दिव्यांगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दिव्यांग या कोई घायल व्यक्ति रजिस्ट्री कराने गलती से पहुँच गया तो कार्यालय तक पहुंचने के लिए उसे हज़ार बार सोचना पड़ेगा है।

लरेठी से रामदयाल सेन जमीन की रजिस्ट्री कराने उप पंजीयक कार्यालय आए थे, लेकिन वह एक घंटे तक इंतजार ही करते रहे क्योंकि उनके पैर में फैक्चर हो जाने के कारण जांघ से लेकर पूरे पैर में पलस्तर बंधा हुआ था। बड़ी मुश्किल से उनके परिजन उनकों उठाकर उप पंजीयक कार्यालय तक ले गए। उप पंजीयक कार्यालय में ये मामला प्रतिदिन का बन गया है। जब कोई बुजुर्ग या अपाहिज़ व्यक्ति रजिस्ट्री के लिए पहुंचता है तो बुजुर्गों और अपहिजों को परेशानी का सामला करना पड़ता है।

इसी तरह दो बुजुर्ग महिलाएं ग्राम उल्दन सुमतरानी 75 साल और खुरई से नीमा बाई उम्र 104 उप पंजीयक कार्यालय जमीन की रजिस्टी कराने आई थी। इन्हें भी पंजीयक कार्यालय तक पहुंचने में भारी समस्या का सामना करना पड़ा। जिस तरह की घुमावदार सीड़ियां लगी हुई है इनको चढ़ने, उतरने में कोई दुर्घटना घट सकती है। यहाँ पर प्रतिदिन लाखों रुपये की रजिस्ट्री होती हैं लेकिन अभी तक घुमावदार सीढ़ियों को हटाकर दूसरी सीढ़ियां नहीं बनाई गई है।