Loading...
अभी-अभी:

झोपड़ी विवाद में किया था जानलेवा हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

image

Feb 14, 2018

इंदौर। झोपड़ी खाली करवाने को लेकर हुए विवाद में पति-पत्नी और 1 अन्य पर जानलेवा हमला करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 12 फरवरी को हुए इस हमले में पति की मौत हो गयी थी, जबकि पत्नी गंभीर घायल हुई थी।

1 आरोपी फरार...

फिलहाल 1 आरोपी फरार बताया जा रहा है, मामला 12 फरवरी का है। जानकारी अनुसार इंदौर के देपालपुर कस्बे में स्थित पादरी समाज के डेरे में रहने वाले रामराज उसकी पत्नी राजरानी और वहीं रहने वाले नंदूसिंह पर डेरे में ही रहने वाले धनपाल, जसपाल और सुसराज नामक तीन भाइयों ने हथियारों से हमला कर दिया था।

पुलिस के मुताबिक इनके बीच झोपड़ी को लेकर विवाद था, जिसके चलते यह हमला किया गया था, हमले में घायलों को इलाज के लिए देपालपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया था, जहां रामराज की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।

आरोपी और घायल आपस में रिश्तेदार...

मामले में बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने दो भाइयों धनपाल और जसपाल को देपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इनका तीसरा भाई सुसराज फिलहाल फरार है। पुलिस के मुताबिक आरोपी और घायल आपस में रिश्तेदार भी हैं, लेकिन झोपड़ी पर कब्ज़ा करने की नियत से यह हमला किया गया था।