Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2 दिवसीय रोजगार मेला शुभारंभ

image

Jun 30, 2018

इंदौर जिले में जरूरतमंद महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो दिवसीय रोजगार मेला का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया। रोजगार मेले को कलेक्टर कल्याणी रोजगार मेले के रूप में भी देखा जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा विधवा और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं का रोजगार मिल सके। रोजगार मेले के पहले दिन ही हज़ारो की संख्या में महिलाये और युवतिया पहुंची।

इंदौर के खालसा में आयोजित हुए रोजगार मेले में कई अव्यवस्थाएं भी सामने आई, सैंकड़ो महिलाएं छोटे बच्चो को लेकर रोजगार मेले में पहुंची, अव्यवस्थाओं का आलम देख खुद कलेक्टर निशांत वरवड़े और जिला पंचायत सीईओ नेहा मीणा ने कमान संभाली। 

जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किये गए इस मेले में बड़ी संख्या में विधवा-परित्यक्ता और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओें भी पहुंची। प्रशासन का दावा है की जिले की लगभग 10 हजार विधवा- परित्यक्ता और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओें को टारगेट कर लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है कलेक्टर वरवड़े के मुताबित किसी भी महिलाओ कों परेशानी नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है और दस हज़ार महिलाओ को रोजगार देने का दावा पेश किया गया। मेले में एक पांचवी पास युवतियों की नौकरी भी लगी जिसको लेकर युवतियों ने सरकार और जिला प्रशासन की सराहना की।

मेले में पहले दिन निजी क्षेत्र के 20 प्रतिष्ठित संस्थानओ ने भाग लिया। मेले में आपरेटर,कैशियर, हॉउस कीपर, सुरक्षा गार्ड, कार्यालय सहायक, मशीन आपरेटर, वेटर, कुक, मार्केटिंग, एजेंट, वित्तीय सलाहकार जैसे पदों पर नौकरी दिलाने की व्यवस्था की गई।