Loading...
अभी-अभी:

कमलनाथ सरकार के 22 मंत्री आज 3 बजे लेंगे शपथ

image

Dec 25, 2018

15 साल का सूखा समाप्त कर सत्ता में लौटी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के 22 मंत्रियों को आज दोपहर 3 बजे राज्यपाल पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे। दिल्ली में पिछले पांच दिन से जारी खींचतान के बाद मुख्यमंत्री कमल नाथ, उप-मुख्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित अन्य कांग्रेसी दिग्गजों के समर्थकों ले प्रदर्शन व क्षेत्रीय जातीय समीकरण के आधार पर सूची तय की गई है।

कैबिनेट में गुटीय, क्षेत्रीय व सामाजिक संतुलन बनाए रखने की कोशिशें अंतिम क्षणों तक जारी रही। वहीं खबर है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्षा मायावती की प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमल नाथ से चर्चा हुई है। हालांकि यह साफ़ नहीं हो पाया कि बसपा सरकार का हिस्सा होगी या नहीं। हालांकि मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए निर्धारित किए गए विधायकों के पास देर रात से ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए फोन आने लग गए थे।

इससे पहले दिल्ली में मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले नामों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ, सिंधिया, दिग्विजय सिंह, एआईसीसी महासचिव दीपक बाबरिया की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिन भर बैठक चली। प्रदेश के नेताओं की केंद्रीय पर्यवेक्षक एके एंटोनी के साथ भी बैठक हुई। पार्टी सूत्रों ने बताया कि सिंधिया अपने समर्थकों को मंत्रिमंडल में एक तिहाई संख्या देने और विभागों के बंटवारे पर भी जिद पर अड़े रहे,  इस कारण देर शाम तक सूची में संशोधन किए जाते रहे। हालाँकि आखिरकार सूची निर्धारित हो गई है और आज कमलनाथ के कैबिनेट का गठन हो जाएगा।