Loading...
अभी-अभी:

डॉक्टरों के द्वारा पीएम रिपोर्ट में हुए बदलाव तो हाईकोर्ट ने लगाई भिंड पुलिस को फटकार

image

Dec 25, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने भिंड जिले में डॉक्टरों के द्वारा पीएम रिपोर्ट में हो रहे बदलाव को लेकर भिंड पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही एक हत्या के मामले में पूरी स्टेट्स रिपोर्ट भी SP से हाईकोर्ट ने तलब की है। दरअसल 8 सिंतबर 2018 को भिंड जिले के एरोली में मचल सिंह नाम के किसान की हत्या कर दी गयी थी। जिसकी शिकायत मृतक के बेटे शिवेंद्र ने पुलिस से की थी। पुलिस ने तत्काल आऱोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन जब कोर्ट में डॉक्टरों की तरफ से मृतक मचल सिंह की पीएम रिपोर्ट पेश की गयी। तब उसके अंदर उन चोटों का जिक्र नही किया जिसकी वजह से मचल सिंह की मौत हुई थी। साथ ही मचल सिंह की हत्या को डॉक्टरों ने आत्महत्या के मामले में तब्दील कर दिया। जिसके बाद कोर्ट में भिंड पुलिस के करप्शन और पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों के बदलाव की शिकायत की गयी थी। 

जिसके कोर्ट ने भिंड पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है, साथ ही कहा है कि हत्या का मामला आत्महत्या में कैसे तब्दील हो गयी है, इसकी वह विस्तृत रिपोर्ट दें। साथ ही मृतक के बेटे के पुलिस ने बयान क्यों दर्ज नही किए है, इसका वह स्पशीषकरण दें। इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने ये हाईकोर्ट को ये भी हवाला दिया है कि भिंड में हाल में 4 डॉक्टरों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए है, क्याोंकि उन्होनें पैसे लेकर मृतकों की पीएम रिपोर्ट बदली थी।