Loading...
अभी-अभी:

दो गेंद में मैच खत्म, 232 रन से हारी पठान की टीम

image

Dec 2, 2016

इंदौर। मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'ए' मैच के चौथे और आखिरी दिन सिर्फ दो गेंद के भीतर बड़ौदा की पारी को समेटकर 232 रन से जीत दर्ज की. इरफान पठान के नेतृत्व वाली बड़ौदा की टीम को इस हार से कोई अंक नहीं मिला, जबकि मध्य प्रदेश के खाते में छह अंक आए.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में शुक्रवार को सागर मंगलोरकर को तेज गेंदबाज चंद्रकांत साकुरे ने बोल्ड करके पारी के पांच विकेट पूरे किए. वह अपने कल के स्कोर आठ रन में कोई इजाफा नहीं कर सके और ना ही टीम के स्कोर 114 रन में कोई बढोतरी हुई. बाबाशफी पठान 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
बड़ौदा की टीम 35.2 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई जबकि जीत के लिए उसे 347 रन का लक्ष्य मिला था.
पहली पारी में 53 रन की बढत लेने वाले मध्यप्रदेश को इस जीत से छह अंक मिले. मध्यप्रदेश के लिये साकुरे ने 17 रन देकर पांच विकेट लिए, जबकि ईश्वर पांडे और पुनीत दाते को दो-दो विकेट मिले.

संक्षिप्त स्कोरः
मध्य प्रदेश पहली पारी 217
बड़ौदा पहली पारी 164
मध्य प्रदेश दूसरी पारी 293
बड़ौदा दूसरी पारी 114