Loading...
अभी-अभी:

24 घंटे में 4 दुकानों पर चोरों का धावा

image

Sep 5, 2017

इंदौर : चंदन नगर थाना क्षेत्र में चोरों ने मात्र 24 घंटे के अंदर ही चार दुकानों में चोरी कर फरार हो गए। पहली चोरी की वारदात को चोर ने शनिवार रात को अंजाम दिया और उस चोर को पुलिस तलाश ही कर रही थी कि चोर ने थाना क्षेत्र की तीन दुकानों को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए।

घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र के टिम्बर मार्केट की हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां स्थित तीन दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ ही नकद रुपए लेकर फरार हो गए। घटना रविवार रात की बताई जा रही हैं। चुकी रविवार को मार्केट बंद रहता हैं तो चोरी की जानकारी व्यापारियों को नहीं लग पाई।

चोर ने पूरी वारदात को बढ़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया। चोर दुकान की छत को तोड़कर अंदर आए, जिसके कारण जब व्यापारी सोमवार सुबह दूकान पर आए तो घटना की जानकारी लगी। व्यापरियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा तो उसमें एक चोर दिखाई दिया।

सीसीटीवी कैमरों में चोरी की पूरी घटना दिखाई दी। इसी तरह की चोरी की वारदात को अंजाम चोरों ने पास स्थित दो दुकान पर भी दिया। पूरी घटना को देखने के बाद व्यापारियों ने मंगलवार सुबह चोरी की शिकायत चंदन नगर थाने पर की। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं।

वहीं जिस तरह से इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना सामने आई हैं। उससे ये अनुमान लगाया जा सकता हैं कि चोर काफी शातिर हैं और वह दुकान में भी काफी शतिर तरीके से घुसता हैं।वह दूकान की छत से दूकान में प्रवेश करता हैं और आते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों को तोड़ता हैं और फिर पूरी घटना को अंजाम देता हैं।

इंदौर में चोरी की वारदात लगातार हो रही हैं। जहां एक ही थाना क्षेत्र में 24 घंटे के अंतराल में चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया। इससे ये अनुमान लगाया जा सकता हैं कि चोरों की रात्रि गश्त कितनी मस्त चल रही हैं और वहीं पुलिस की गश्त किस तरह की हो रही हैं।