Loading...
अभी-अभी:

बैतूलः 2500 प्राध्यापकों ने उच्च शिक्षा मंत्री सहित प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री को भेजा पोस्टकार्ड  

image

Jul 23, 2019

युवराज गौर- बैतूल के सहायक प्राध्यापक संघ ने अपनी शीघ्र नियुक्ति करने को लेकर पत्र अभियान चालू किया। इस अभियान में करीब 25 सौ योग्य व अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा पोस्ट कार्ड लिखकर डाकघर के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री सहित प्रमुख सचिव और मुख्यमंत्री को भेजे जा रहे हैं। ये कोई साधारण शिक्षक नहीं हैं। ये सभी एमपी पीएससी से चयनित प्राध्यापक हैं और ये पीएचडी, नेट स्लेट जैसी उच्च डिग्री रखते हैं, जो अपनी नियुक्ति को लेकर गुहार लगा रहे हैं। पिछले 10 माह से आर्थिक तंगी और मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं।

नियुक्ति न होने पर आमरण अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

इन सभी की नियुक्ति चुनाव के दौरान लगी आचार संहिता की वजह से अटकी हुई थी लेकिन अब आचार संहिता भी हट चुकी। बावजूद इसके सरकार इन्हें नियुक्ति नहीं दे रही है। जिसके लिए अब ये प्राध्यापक पोस्ट कार्ड लिखकर उच्च शिक्षा मंत्री से गुहार लगा रहे हैं। सरकार ने यदि इन प्राध्यापकों को नियुक्ति शीघ्र नहीं दी तो प्रदेश स्तर पर अपने परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जाएंगे। प्राध्यापकों ने 30 जुलाई तक अपनी नियुक्ति की सरकार को चेतावनी दे दी है। इसमें कई प्राध्यापकों ने तो अपनी पुरानी नौकरी भी छोड़ दी है। उन्हें उम्मीद थी कि एमपी पीएससी में चयनित हो गए हैं, अब गजेटियर पोस्ट पर नियुक्ति हो जायेगी, लेकिन सरकारी दांवपेंच में फंस कर रह गए हैं।