Loading...
अभी-अभी:

3 लोगों का अपहरण कर डकैतों ने अपने सक्रिय होने के दिए सबूत, पुलिस ने की छान-बीन शुरू

image

Nov 1, 2018

वरुण शर्मा - 23 अक्टूबर को 3 लोगों का अपहरण कर डकैतों ने अपने सक्रिय होने का सुबूत दिया है हालांकि पुलिस के भारी दबाव के चलते अगवा लोग छूट तो गए मगर पुलिस को आशंका है कि डकैत विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करेंगे ऐसे में डकैतों के कस-बल ढीले करने के लिए पुलिस तराई में डकैतों की खाक छान रही है एमपी पुलिस यूपी पुलिस के संपर्क में भी है क्योंकि एमपी में जब भी पुलिस का दबाव बढ़ता है, डकैत यूपी की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।

डकैत बने परेशानी का सबब 

प्रदेश में जब-जब विधानसभा के आम चुनाव हुए तब-तब चित्रकूट क्षेत्र से सटे तराई में डकैतों ने बुलेट की दम पर बैलेट को प्रभावित करने की कोशिश की एक बार फिर डकैतों ने 3 लोगों का अपहरण कर अपने खतरनाक मंसूबे जाहिर कर दिए हैं हालांकि अपहरण के मामले में पुलिस की रणनीति कारगर रही थी और बगैर कोई खूनखराबा के डकैतों ने रिटायर्ड फारेस्ट एसडीओ, क्लर्क समेत तीन को छोड़ दिया था मगर परेशानी का सबब ये है कि डकैत अब भी पुलिस पकड़ से कोसों दूर हैं। अब तो तराई में 10 हजार रुपए की इनामी दस्यु सुंदरी साधना पटेल भी बंदूक लेकर कूद पड़ी है।

हो सकते है मतदाता प्रभावित

5 लाख रुपए के इनामी बबली कोल और 1 लाख रुपए के इनामी लवलेश कोल पहले से ही पुलिस की नाक में दम किए हुए हैं मौजूदा समय पर चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में 39 वल्नरेबल पोलिंग बूथ हैं जो क्रिटिकल भी हैं वल्नरेबल हेमलेट पोलिंग बूथ 54 हैं इन मतदान केंद्रों में मतदान करने वाले करीब 7 हजार 6 सौ 36 मतदाता प्रभावित हो सकते हैं निर्वाचन आयोग ने 54 ऐसे व्यक्तियों को आइडेंटिफाई किया है जो वलनरेलिबिटी पैदा कर सकते हैं जब राजनैतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देंगे उसके बाद वल्नरेबल पोलिंग बूथों में बदलाव और इजाफा दोनों होगा 28 नवम्बर को मतदान हैं और पुलिस ने जंगल में डकैतों की खाक छाननी शुरू कर दी है।