Loading...
अभी-अभी:

छुही खदान धसने से 3 लोगों की मौत, शवों को निकालने का काम शुरू

image

Oct 31, 2018

वरुण शर्मा - दीपावली पर्व के नजदीक आते ही घरों के पुताई के लिए गांवों में छुही की मांग बढ़ जाती है कई गरीब परिवार ऐसे होते हैं जो अवैध खदानों से छुही खोदकर बेचने का काम करते हैं मगर आज छुही की खदान 3 लोगों के लिए कब्र साबित हुई एक खुशनसीब रहा जो बचकर वापस आ गया उसी ने खदान धंसकने की जानकारी दी छुही खोदने गए चौधरी परिवार के 3 लोग रोहित साकेत, जयकरण साकेत और श्यामलाल साकेत छुही में ही दफन हो गए।

छुही खोदते वक़्त भारी मात्रा में छुही भरभरा कर तीनों के ऊपर गिर गई और तीनों उसी मलबे में दब गए जबकि एक युवक राजकुमार साकेत की जान बच गई। यह खदान मझगवां तहसील की बरो गांव से सटी पहाड़ी पर है खदान तक जाने के लिए सिर्फ पगडंडी है मलबे में दबे शवों को निकालने के लिए पहाड़ी की भौगोलिक परिस्थितियां अड़चन पैदा कर रही हैं हालांकि पुलिस यह मानने को कतई तैयार नहीं है कि खदान में दबने वालों की मौत हो गई है।

खबर है कि तीनों खदान के 5 सौ मीटर तक अंदर चले गए थे। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने बताया कि सुबह आज धारकुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोग दिवाली के अवसर पर छुही निकालने के लिए पुरानी खदान में गए थे पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण उसमें 3 लोग फंसे हुए हैं एक उसमें सुरक्षित बाहर निकल आया है पुलिस और प्रशासन तथा गांव वाले मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि उनको सुरक्षित निकाल सकें कुछ मशीन भी भेजी हैं परंतु उसकी स्थिति इतनी दुर्गम है कि जेसीबी मशीन ऊपर नहीं पा रही है और भी तरीके से दूसरी टीमें भेजी गई है जिला मुख्यालय से उन्हें जल्दी से जल्दी रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है।