Loading...
अभी-अभी:

जीवाजी युनिवर्सिटीः 13.80 करोड़ की लागत वाले निर्माण कार्य में बढ़ाए 4 करोड़ 35 लाख

image

Mar 18, 2018

ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ए ग्रेड ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी हमेशा से चर्चाओं में रहती है। इस बार यूनिवर्सिटी में घोटालों की श्रृंखला चल रही है। आए दिन कोई न कोई घोटाला सामने आ रहा है। हाल ही में एक और बड़ा मामला सामने आया है, जहां मल्टीआर्ट कॉम्पलेक्स की लागत बिना अनुमति बढ़ा दी है।

क्या है मामला...

दरअसल कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने वाली एंजेसी पीआईयू ने राष्ट्रपति विजिट के बहाने 13.80 करोड़ की लागत के कॉम्प्लेक्स में अतिरिक्त काम जोड़कर 4 करोड़ 35 लाख रु. कॉस्ट बढ़ा दी उसका ठेका भी मैसर्स वसुंधरा कंस्ट्रक्शन को दे दिया, जिसकी दरें दूसरी फर्मों की तुलना में तीन गुना अधिक थीं।

ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में हमेशा से ही सिक्योरिटी एजेंसी, कैंटीन, केमिकल खरीदी और दूसरे मामलों में लाखों रुपए के बेहिसाब भुगतान के कारण कुलपति, कुलसचिव और फाइनेंस कंट्रोलर की भूमिका पर सवाल खड़े होते रहे है। जेयू में हर काम नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। छात्रों की फीस व ग्रांट से मिलने वाले पैसे का उपयोग ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने में किया जा रहा है। फाइनेंस कंट्रोलर की आपत्ति के बावजूद गड़बड़ी हो रही हैं। 

इनका कहना है...

वहीं अब मल्टीआर्ट कॉम्पलेक्स की लागत बिना अनुमति बढ़ा देने का मामला सामने आया है। मामले में कुलपति का कहना है कि उन्होंने ये काम पीआईयू को दे दिया है। वो अपने हिसाब से इस काम को कर रही है,और हम भुगतान कर रहे हैं। वहीं पीआईयू का कहना है कि आज भी उनके यहां अग्रेजों के जमाने का मैन्यूल काम कर रहा है, इसलिए काम की लागत बढ़ा दी है। लेकिन उनके काम में गड़बड़ी नहीं हो सकती है।