Loading...
अभी-अभी:

सतना में 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने निकाला संवेदना केंडिल मार्च

image

Jul 3, 2018

मंदसौर में नाबालिग बच्ची के साथ हुई अमानवीय कुकृत्य की घटना के घाव भी नही भरे ओर सतना में फिर एक चार वर्षीय नाबालिग मासूम एक और हैवानियत की शिकार हो गई जिससे आम जनता में इसकी चिंगारी एक आग की तरह फैल रही है जिसके चलते अब बड़े शहरों के साथ साथ ग्रामीण अंचलों में भी कही मौन संवेदना केंडिल मार्च निकाला जा रहा है तो कही घटना के विरोध में दोषियों को फाँसी की सजा के लिए मौन विरोध रैली निकालकर ज्ञापन दिए जा रहे है जिसके चलते अब हजारो की संख्या में छात्र सहित आम जनता सड़को पर उतर चुकी है।

मंगलवार को कसरावद में स्कूली बच्चों व सामाजिक संगठनों द्वारा मौन रैली निकालकर मंदसौर व सतना में अबोध बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटनाओं के दोषियों को फांसी देने कि मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। नगर के भवानी माता चौक से रैली प्रारंभ हुई जो मुख्य मार्गो से होते हुए तहसील कार्यालय में पहुंची,रैली में सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं सहित नगर के समाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे तहसील कार्यालय में तहसीलदार सतीश वर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन का वाचन छात्रा कुमारी चांदनी पाटीदार ने किया।