Loading...
अभी-अभी:

Congress की दूसरी लिस्ट जारी, 43 उम्मीदवारों के नामों की हुई घोषणा

image

Mar 12, 2024

HIGHLIGHTS

-कांग्रेस ने लोकसभा उम्मीदवारों की 43 नाम की घोषणा

-छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को मिला टिकिट

-इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार हैं

-13 ओबीसी, 10 एससी, 9 एसटी और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं

MP news  - MP कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 43 नाम शामिल किए गए हैं. इसमें MP के अलावा असम, राजस्थान और गुजरात के कंडीडेट्स के शामिल हैं। पूर्व CM कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है 

3 CM के बेटों को मिली टिकिट -

कांग्रेस ने दूसरी लिस्‍ट में 3 CM पुत्र को मौका दिया है...MP में पूर्व CM कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ वहीं राजस्‍थान के पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और साल 2001 से 2016 तक असम के CM रहे... तरुण गोगई के बेटे गौरव गोगोई को कांग्रेस ने मौका दिया है..

Report By:
Author
Ankit tiwari