Loading...
अभी-अभी:

सेन्ट्रल जेल से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 44 कैदी रिहा, जिसमें एक डकैत भी शामिल

image

Aug 16, 2018

सुनील वर्मा - ग्वालियर सेंट्रल जेल से हर बार 26 जनवरी और 15 अगस्त पर उन कैदियों को रिहा किया जाता है जिनका बंदी कार्यकाल के दौरान आचरण अच्छा रहा हो और वो निर्धारित सजा काट चुके हो आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्वालियर की सेन्ट्रल जेल से 44 कैदी रिहा किए गए इसमें से कुछ ऐसे भी कैदी थे जो काफी बुजुर्ग है इन कैदियो मे से एक डकैत भी शामिल है जिसे रिहा कर दिया गया डकैत का नाम राजू कुशवाह है जिसपर एक लाख 80 हजार रुपए का ईनाम था रिहा हुए आत्म समर्पित डकैत का कहना है कि अब वो खेती किसानी करेंगा।

ग्वालियर सेंट्रल जेल में वर्तमान में 2300 से भी अधिक कैदी है जो कई मामलों में अपनी सजा काट रहे है जिनमें से आज 44 कैदियों को खुली हवा में सांस लेने का मौका मिला है इन कैदियों को रिहा करते समय मिठाई खिलाई गई साथ ही इस बात का संकल्प भी दिलाया गया कि वो भविष्य में गुनाह का रास्ता किसी भी कीमत पर अख्तियार नही करेंगे इस दौरान जेल प्रशासन भी खासी राहत महसूस कर रहा था।

कैदियों को जेल से बाहर आते देख उनके परिजनों की आँखों में आँसू आ गए एक दूसरे को गले लगाकर नए जीवन की शुरूआत की बधाई दी कुलमिलाकर गणतंत्र दिवस पर जहां सभी देशवासियों ने संविधान लागू होने की खुशी मनाई तो इन कैदियों नें नई जिंदगी मिलने के साथ उस संविधान के प्रति आस्था जताई।