Loading...
अभी-अभी:

आबकारी अमले ने जब्त की 450 अवैध देशी शराब की पेटियां

image

Apr 24, 2019

विनोद शर्मा : ग्वालियर में आबकारी अमले ने नयागांव में एक गोदाम में रखी 450 अवैध देशी शराब की पेटियां पकड़ी है। यह गोदाम नयागांव में स्टेट हाइवे से कुछ दूरी पर बना था। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि सीमा से अधिक माल गोदाम में स्टोर किया गया था।

कारोबारी का आरोप
शराब उठाकर अभी आबकारी के अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे कि गोदाम मालिक भी पहुंच गया। शराब कारोबारी का आबकारी अफसरों से मुंहबाद भी हुआ। कारोबारी का आरोप था कि कुछ दिन पहले लोकायुक्त में उसने आबकारी उपायुक्त की शिकायत करने के कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है। वहीं हंगामे की खबर पर पुलिस मौके जा पहुंची और मामले को शांत कराया।

सीमा से अधिक देशी शराब स्टोर 
दअरसल आबकारी विभाग को बुधवार को सूचना मिली थी कि नयागांव पनिहार में कमला इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड की शराब दुकान के पीछे गोदाम में सीमा से अधिक देशी शराब को स्टोर किया गया है। जिस पर आबकारी अधिकारी प्रवीण उपाध्याय के नेतृत्व में अमले ने छापामार कार्रवाई की स्टेट हाइवे से कुछ दूरी पर दुकान तो बंद मिली। पर पीछे गोदाम में काफी मात्रा में शराब रखी हुई थी। करीब 450 पेटी देशी शराब को अमले ने निगरानी में लिया और पड़ाव स्थित आबकारी कार्यालय ले आए। 

आबकारी विभाग की कार्रवाई
बता दें कि यहां अभी आबकारी विभाग जब्ती की कार्रवाई कर रहा था कि तभी गोदाम मालिक शराब कारोबारी प्रवीण शिवहरे वहां जा पहुंचे। उन्होंने काफी हंगामा किया। उनका आरोप था कि उन्होंने कुछ दिन पहले आबकारी अफसर उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह की लोकायुक्त में शिकायत की थी। जिस कारण उन्हें परेशान किया जा रहा है। दस्तावेज दिखाने के बाद भी वैध शराब को नहीं छोड़ा जा रहा है। 

आबकारी विभाग के मुताबिक
जबकि इस मामले में आबकारी विभाग का कहना है कि प्रवीण लाइसेंस दिखा दें यदि इतना माल रखने की सीमा होगी तो माल वापस कर दिया जाएगा। वही हंगामे की खबर आबकारी के अधिकारियों ने पड़ाव थाना पुलिस सूचना दी। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और हंगामा कर रहे कारोबारी को शांत कर जांच का आश्वासन दिया है।