Loading...
अभी-अभी:

भोपालः खिलाड़ियों को शासकीय नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने की जीतू पटवारी ने की घोषणा

image

Nov 25, 2019

मध्यप्रदेश में खिलाड़ियों को अब शासकीय नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। इसके अलावा स्कूली स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अंडर-16 प्रांतीय ओलम्पिक शुरू किया जायेगा। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने ग्वालियर के कम्पू खेल परिसर में प्रांतीय ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की। पटवारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में लगातार पदक हासिल करने के बाद भी खिलाड़ियों को नौकरी से वंचित रहना पड़ता है।

अंडर-16 प्रांतीय ओलम्पिक में सीबीएसई, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल

मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा अनुसार नई खेल नीति में यह व्यवस्था की जा रही है कि शासकीय नौकरी में खिलाड़ियों को पांच प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अंडर-16 प्रांतीय ओलम्पिक में सीबीएसई, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। अभी यह स्पर्धा केवल 16 वर्ष तक के बच्चों में से प्रतिभा चयन के लिये आयोजित की जा रही है। पटवारी ने बताया कि इसमें दस खेल हॉकी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, बैडमिंटन और टेबिल टेनिस शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रांतीय ओलम्पिक खेल का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं में जागरुकता लाना, खेलों को सर्वसुलभ बनाना, प्रतिभावान खिलाडिय़ों की पहचान करना तथा उन्हें आधुनिक सुविधा और प्रशिक्षण प्रदान करना है।