Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंदः शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडुका में छू लो आसमान-100 के तहत मोटिवेशन कैंप का आयोजन

image

Nov 25, 2019

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडुका में छू लो आसमान-100 के तहत मोटिवेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षाधिकारी ने किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएल ओगरे ने बताया कि परीक्षा में सफलता के साथ सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिये 24 घण्टे की समय सारिणी तैयार कर अपने आप को समय के अनुरूप ढालना होगा। डीईओ ने कहा कि मोटिवेशन कैंप के चलते बोर्ड क्लास का परीक्षा परिणाम बेहतर आया था। उन्होंने आगे बताया कि लक्ष्य निर्धारण करने के पश्चात समयबद्ध ढंग से सतत प्रयास करते हुए एक बाज पक्षी की तरह ऊंचे हौसले के साथ अध्ययन करे।

पढ़ाई के प्रति जूनून होना चाहिये व सकारात्मक सोच रखने की दी सलाह

उन्होंने आगे कहा कि तनाव दूर करने के लिए संतुलित आहार ग्रहण करे, हमारे अंदर पढ़ाई के प्रति जूनून होना चाहिये व सकारात्मक सोच रखते हुए परीक्षा की तैयारी करें तो आपको मंजिल हासिल करने से कोई रोक नहीं सकता और निश्चित सफलता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन रोशन ध्रुव व आभार व्यक्त संस्था के प्राचार्य युवराज साहू ने किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड में शत प्रतिशत अंक लेकर घर, परिवार, शाला व जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर केपी बघेल प्राचार्य तैतलखुंटी, व्याख्याता जे सिंह, ममता कलमवार, एके साहू, पीएल वर्मा, एसके वर्मा, आर दास, एस कांटेदार, एस उपाध्याय, रोशन ध्रुव, आरएस साहू, शशि साहू, कीर्तिलता निर्मलकर निर्मलकर, शिक्षक शिक्षिकाएं व शाला के 550 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।