Feb 13, 2024
भोपाल जिले में राजस्व प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के में अधिकारी अब भी पिछड़े हुए हैं। लगातार समीक्षा होने के बाद भी ये केस अब तक सुलझ नहीं रहे हैं। गत दिवस टीएल. बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में सभी राजस्व अधिकारियों से चर्चा की और बताया कि अब भी जिले में करीब 5 हजार सीएम की शिकायतें पेडिंग हैंवहीं, 500 से अधिक राजस्व प्रकरण लंबित हैं। इस मामले कलेक्टर ने सभी जिम्मेदार अफसरों को हिदायत दी है, कि अगली बैठक तक इसे पूर्णतः समाप्त करें। गौरतलब है कि 15 फरवरी तक अविवादित प्रकरणों का निराकरण करने के आदेश जारी किए गए थे। कलेक्टर सिंह ने - एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को बुलाकर बैठक बुलाई। इसमें बैरसिया, कोलार, गोविंदपुरा, संत हिरदाराम नगर, शहर, एमपी नगर, टीटी नगर और हुजूर में 500 से अधिक राजस्व केस लाइन लंबित हैं।








