Loading...
अभी-अभी:

शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले 50  छात्रों ने नीट परीक्षा पास कर धार जिले का नाम किया रोशन

image

Jun 15, 2018

आदिवासी बाहुल्य धार जिले में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने राष्ट्रिय पात्रता प्रवेश परीक्षा  नीट में बड़ी सफलता हासिल कर देश प्रदेश में जिले का नाम रोशन किया है  जिले में अलग अलग शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले 50  छात्रों ने नीट परीक्षा पास की है परीक्षा की तैयारियों के लिए धार जिले के  उत्कृष्ट व् मॉडल विद्यालयों में  कोचिंग व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा अलग से की गयी थी धार जिले में प्रशासन द्वारा किये  गए इस अभिनव प्रयोग का सफल परिणाम निकल रहा है।

इतना ही नहीं नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के कई अभिभावक ऐसे भी है जिन्होंने मेहनत, मजदूरी कर अपने बच्चो को आज इस मुकाम तक पंहुचाया है जिनमे से एक छात्रा रीमा ब्रजवासी जिले के बाग़ की रहने वाली है उसकी माँ पिछले दस सालो से बीमार है और पिता एक छोटी सी गुमटी में चाय की दूकान चलाते है और खराब आर्थिक व्यवस्था के कारण पिता ने कर्ज लेकर रीमा को कोटा पढ़ने के लिए भेजा। 

पिता की मेहनत और छात्रा रीमा की लगन के चलते आज डाक्टर बनने का सपना पूरा कर पाएगा रीना ने बताया कि वह गायनोलॉजिस्ट बन कर अपने क्षेत्र के गरीब लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवा देना चाहती है वही रीमा की सफलता से रीमा के परिजन  काफी खुश हैं रीमा के पिता ने बताया कि उन्होंने रीमा की पढ़ाई पूरी कराने के लिए हर संभव कोशिश की है आपको बता दें कि एन.ई.ई.टी (नीट) में जिन 50  बच्चो का सिलेक्शन हुआ जिनमे से अधिकांश निम्न आय वर्ग के पालको के बच्चे है।

शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले ये छात्र शहरी क्षेत्रो के साथ साथ कई ग्रामीण क्षत्रो के रहने वाले छात्र भी शामिल है धार जिले में शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है वर्ष 2016  में जहा शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले 19 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की थी वही 2017  में 27  विद्यार्थियों ने तो इस वर्ष 2018 में 50 विद्यार्धियों ने सफलता अर्जित की है।