Loading...
अभी-अभी:

कर्ज से परेशान किसान ने अपने ही खेत की बेची मिट्टी, अब भी फसल उगाने की आस

image

Jun 15, 2018

उल्लेखनीय है कि सीतामऊ समीप  ग्राम पंचायत बिलांत्री के गाँव कमालपुरा के किसान हीरालाल पिता सीताराम ने सोसायटी व साहूकारों से फसल उगाने के लिये कर्ज लिया था फसल के भाव नही मिलने के कारण कर्ज देने के लिए अपने खेत की सारी मिट्टी बेच दी। किसान हीरालाल ने बताया कि उसके ऊपर सोसायटी व साहूकारों का लगभग 5 लाख से भी अधिक का कर्ज है जिसे उतारने के लिए अपनी जमीन की उपजाऊ मिट्टी का सौदा कर दिया।

एक ट्राली की कीमत 100 से 130 रुपये

जिसकी पर ट्राली कीमत मात्र 100 से 130 रूपये पर ट्रॉली मिल रही है हमारी फसल ओने पोने दाम में बिकने से हम अपना लागत खर्च भी नही निकाल पाये तो कर्ज कहा से उतारेंगे इसलिये मजबूरी में खेती की जमीन नही बेचते हुए हमने इसकी मिट्टी का सौदा कर दिया जिससे हम अपना कर्ज तो नही उतार पाएंगे लेकिन साहूकारों से कुछ हद तक तो राहत मिलेंगी शायद कर्ज उतारने का कुछ और समय मिल जाये।               

मिट्टी बेचने के अलावा और कोई चारा नही

किसान के पुत्र रतनलाल पिता हीरालाल ने बताया की जमीन की मिट्टी कर्ज के कारण बेचना पड़ी हमारे पास इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नही था नही तो हमे यह जमीन ही बेचना पड़ती अब हमारे पास हमारी जमीन का टुकड़ा तो बचा है जिस पर एक फसल हमे मिल पाएगी और हम परिवार के लोग मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करेगे।

पेट पालने के लिए उठाया यह कदम

कहते है कि अपने खेत की मिट्टी को किसान अपने खून से सींचता ओर फसल का बच्चो की तरहा पालन पोषण करता है लेकिन उसी पसीने से सींचि मिट्टी जो उसके परिवार का पेट भरती थी उसको लीये हुवे कर्ज के कारण बेचने पर मजबूर हो गया आखिर उसके पीछे कारण यही आया कि सरकार द्वारा किसानों की फसलों के दाम में लागत मूल्य भी निकालना मुश्किल हो गया है फिर किसान को कर्ज चुकाने के लिए अपनी जमीन की मिट्टी को बेचना पडा।

अधिकारियों ने बात करने से किया मना

हमने ईस बारे में संबंधित अधिकारियों से बात करना चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने आने से ही मना कर दिया अब किसान को उम्मीद है तो सिर्फ मीडिया से की उस की आवाज सुन शायद उसे आर्थिक सहायता मिल जाये।