Loading...
अभी-अभी:

इंटरनेशनल कराटे स्पर्धा में 6 साल के ​हर्षिल ने कर दिखाया ऐसा करनामा, जानकर हो जाएंगे दंग

image

Dec 5, 2018

विकास सिंह सोलंकी : देश-विदेश में इंदौर का नाम रोशन कर इंदौर लौटे हर्षिल इंटरनेशनल कराटे स्पर्धा में हर्षिल को कांस्य पदक जीत कर अपने परिवार का नहीं बल्कि इंदौर का भी नाम रोशन किया है। महज 6 साल की उम्र में हर्षिल ने यह कारनामा कर दिखाया है।

बता दें कि मलेशिया में आयोजित हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे इंदौर के 6 वर्षीय हर्षिल सरसैय्या ने कांस्य पदक जीतकर शहर को गौरान्वित किया। हर्षिल के कोच अब्दुल राशिद ने बताया कि श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले 6 वर्षीय पर्पल बेल्ट प्राप्त हर्षिल कई राष्ट्रीय स्पर्धाओं में स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर चुके है। हर्षिल ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता और कोच मास्टर सईद आलम को दिया। प्रतियोगिता के दौरान कोच मास्टर सईद आलम का सम्मान हंशी दातो थियागु पुनिया ने किया। हर्षिल का 5 दिसम्बर सुबह 10. 30 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ड्रैगन मार्शल आर्ट्स अकादमी तथा शहर वासियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया 

हर्षिल के पिता ने बताया कि हर्षिल बचपन से ही थोड़ा सा नटखट और चुलबुला है और वह आए दिन घर में भी अपने भाई के साथ में जूडो कराटे करता रहता था उसका यह हुनर देखकर हमने बड़े भाई के साथ इस को यह ट्रेनिंग दी और आज अपने माता पिता का ही नहीं पूरे इंदौर का नाम देश-विदेश में रोशन कर रहा है। हर्षिल ने भी बताया कि जब वह पहली बार मलेशिया गया तो उसे काफी अच्छा लगा वह माता-पिता और कोच की तारीफ करते हुए कहा कि मलेशिया में मुझे इंदौर की कमी तो महसूस हुई लेकिन मेरे साथ मेरे पिता जैसे कोच कह रहे थे मुझे कोई कमी महसूस नहीं हुई हर्षिल ने बताया की आने वाले समय में ओलंपिक में जाकर अपने शहर इंदौर और देश का नाम रोशन कर गोल्ड जीतकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करूंगा।