Loading...
अभी-अभी:

बिजली चोरी रोकने के लिए, विद्युत कंपनी की स्मार्ट योजना के तहत केबल युक्त डलेंगे बिजली वायर

image

Dec 5, 2018

विकास सिंह सोलंकी - पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी लगातार स्मार्ट हो रही है इसी कड़ी में जहां पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगा रही है वहीं अब विधुत वितरण कम्पनी ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर रहे है, जहं पर सबसे अधिक बिजली चोरी होती है ऐसे ही क्षेत्रों को चिन्हित कर विधुत वितरण कम्पनी उन क्षेत्रों में स्मार्ट योजना के तहत  काम किया जा रहा है।

इसी के तहत  पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी आईपीडीएस योजना के अंतरगर्त  इंदौर के स्लम एरियो में स्मार्ट काम कर रहा है पहले जिन क्षेत्रों में बिजली के तारो का उपयोग  होता था उन क्षेत्रों में अब केबल युक्त बिजली के वायर डाले जा रहे है यह केबल वायर  उन क्षेत्रों में डाले जा रहे है, जहां पर सबसे अधिक बिजली चोरी हो रही है और उन क्षेत्रों में इंदौर शहर की पंचम की फेल, कुलकर्णी भट्टा, पलादा क्षेत्र का स्लम एरिया, भागीरथ पूरा क्षेत्रों में केबल लाइन  वाली बिजली की लाइन डालकर अपडेट किया जा रहा है।

क्षेत्रों में सबसे अधिक बिजली चोरी की घटनाए सामने आ रही  थी, जिसके कारण पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी ने प्रदेश की चार प्रमुख कम्पनी को इन क्षेत्रों में केबल  लाइन डालने के टेंडर दिए थे लेकिन चारो ही कम्पनियो ने कालोनियो मे केबल लाइन नहीं डाल पाई जिसके कारण पश्चिम विधुत वितरण कम्पनी ने खुद ही मोर्चा  संभालते हुए इन क्षेत्रों में लाइन डालने की व्यवस्था की और काफी कालोनियों में विधुत वितरण कम्पनी ने केबल लाइन डाल भी दी।