Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः थाना प्रभारी द्वारा पकड़े गये 7 डंपर, सरपंच की सूचना पर हुई कार्यवाही

image

Nov 5, 2019

इलयास खान - रायसेन में रेत से भरे 7 डंफरों को थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने ग्राम खरगाबली के पास रोका और डंफरों को थाने भेजा। थाना प्रभारी जगदीश सिद्धू ने डंफरों को थाने लाने के बारे में बताया कि, ग्राम खरगाबली के सरपंच द्वारा पुलिस को यह सूचना दी गई थी कि रेत से भरे डंपर ग्राम खरगाबली वाली सड़क पर से निकल कर जा रहे हैं जो कि पूर्णता प्रतिबंधित हैं, हमने उनको रोक रखा है।

कलेक्टर द्वारा पहले ही मुख्य बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध

इस सूचना के मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे और सात डंफरों को वापस रायसेन थाने ले आए। जिनकी रॉयल्टी और ओवर लोडिंग चेक की जा रही है। अगर सही पाए गए तो छोड़ देंगे और अगर इनमें किसी भी प्रकार की कमी निकलती है तो फिर खनिज विभाग को इसकी सूचना दी जाएगी। वहीं आपको बता दें कि रायसेन कलेक्टर द्वारा अभी 2 दिन पहले ही रायसेन के मुख्य बाजार में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। जिसके कारण डंपरों को निकलने में परेशानी हो रही है और डंपर ग्राम खरगाबली के रास्ते से जा रहे थे।