Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर के सब्जी बाजार में प्याज के भाव आसमान पर, 80-100 रूपये प्रतिकिलो बेची जा रही शराब

image

Nov 8, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर के सब्जी बाजार में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं। बीस रुपये प्रतिकिलो बिकने वाली प्याज़ अस्सी से सौ रुपये प्रतिकिलो बेची जा रही है जिससे आम उपभोक्ताओं के घर का बजट बिगड़ गया है। बाज़ार में प्याज़ की आवक पर्याप्त बनी हुयी है लेकिन दामों में बेहद तेजी आ गयी है जिससे प्याज़ की खपत कम हो गयी है।ग्राहकों के द्वारा प्याज़ कम खरीदी जा रही है जिससे छोटे व्यापारियों के पास प्याज़ का स्टाक बढ़ता जा रहा है जाहिर है ऐसे में इन व्यापारियों को अपनी पूंजी निकालने में दिक्कत आ रही है।

प्याज़ के बड़े व्यापारियों का कहना है कि नयी प्याज़ के आने के इंतज़ार में बाजार में पुरानी प्याज़ को कालाबाजारियो ने अपने गोदाम में जमा कर लिया है और कीमतें बढ़ा दी है जिससे बाज़ार में प्याज के दाम में तेजी आ गयी है। बड़े व्यापारियों के द्वारा प्याज़ के स्टाक और कीमत पर नियंत्रण कर लेने से बाज़ार के हालात बिगड़ गए है और आम ग्राहक प्याज़ नही खरीद पा रहा है। इधर प्रदेश सरकार ने प्याज़ के बढ़े दामों को कम करने के लिए प्याज़ के गोदामों में छापामारी शुरू कर दी है और प्याज़ की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। प्रदेश शासन ने लोगों को भरोसा दिलाया है की जल्द ही प्याज़ के दामों को सामान्य कर लिया जाएगा।