Loading...
अभी-अभी:

बुरहानपुरः आदिवासी और वन विभाग के बीच हुए संघर्ष का मामला गरमाया  

image

Jul 17, 2019

राजेश निम्भोरकर- बुरहानपुर के बदनापुर में 9 जुलाई को आदिवासी और वन विभाग के बीच हुए संघर्ष का मामला अब गरमा गया है। आदिवासी वनकर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब वन कर्मचारी संगठन भी लामबंद हो गए है। संगठन की मांग है कि वनकर्मियों पर हमला कर घायल करने वाले आदिवासियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। पुलिस ने वन विभाग के अज्ञात कर्मियों पर धारा 307 लगाई।

धाराएं लगने के बाद वन कर्मचारी संगठन उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहें

नेपानगर वन परिक्षेत्र के बदनापुर में आदिवासियों और वनकर्मियों के बीच हुए संघर्ष का मामला गरमाने लगा है। इस पूरे मामले में सरकार की और से वन मंत्री उमंग सिंघार, आदिमजाति कल्याण मंत्री ओमकार मकराम, स्वास्थ्य और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने मौके पर जाकर घटना स्थल का मुआयना कर आदिवासी और अधिकारियों से चर्चा की। जिसकी रिपोर्ट वह सरकार को सौपेंगे। इसके साथ ही सरकार के द्वारा खरगोन जिले के अपर कलेक्टर को मजिस्ट्रेट जांच सौपी गई है। इसी बीच आदिवासियों की ओर से की गई रिपोर्ट में वनकर्मियों पर धारा 307 और आदिवासी अत्याचार निवारण की धाराएं लगने के बाद वन कर्मचारी संगठन उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहें हैं। 

वनकर्मियों पर धारा 307 व आदिवासी अत्याचार निवारण की धाराएं लगाने के बाद वनकर्मी संगठन भी लामबंद हो गए है। संगठन भी वनकर्मियों पर हुए हमले में आदिवासियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे है। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद सरकार क्या कदम उठाती है।