Loading...
अभी-अभी:

अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के बच्चों के साथ शोषण का मामला, देखिए पूरी रिपोर्ट

image

Jul 28, 2018

शिवराम बर्मन : आदिवासी जिला डिंडौरी में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के बच्चों के साथ शोषण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। ताजा मामला मेंहदवानी ब्लाक के बालक बैगा आश्रम का आया है। जहाँ देर शाम 2 दर्जन बच्चों को हॉस्टल के अधीक्षक के द्वारा भगाए जाने का मामला सामने आया है। बच्चे इस घटना से बेहद घबराए और सहमे हुए है सभी बच्चे 3, 4 और 5 वीं क्लास के बताए जा रहे है जो बीते 2 वर्षो से बालक बैगा आश्रम में रहकर पढ़ रहे थे। 

आरोप है कि आश्रम की अधीक्षक ने उन्हें यह कहकर हॉस्टल से भगा दिया कि उनके आधार कार्ड, समग्र आई डी कार्ड में त्रुटि थी जिसके चलते विभागीय पोर्टल में उनका नाम फीड नही हो पा रहा था। यही नही हॉस्टल में रहने वाले बच्चों का यह भी आरोप था कि हॉस्टल अधीक्षक उनको खाने को भी नही देता था। वही बच्चों के साथ घटी ऐसी घटना से अभिभावक भी हैरान थे जिन्होंने जिला कांग्रेस सहायता केंद्र पहुँचकर उनसे मदद की गुहार लगाई। 

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता लिखित शिकायत लेकर जिला के सहायक आयुक्त कार्यालय पहुँचे और बच्चें के साथ हुए सारे घटना क्रम की जानकारी देते हुए बच्चो को पुनः हॉस्टल में रखने की मांग की वही हॉस्टल अधीक्षक को हटाने की मांग की। वहीं इस पूरे मामले में जिले के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य का कहना है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए beo मेहदवानी को तत्काल जांच कर शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है। वही किसी भी बच्चे को हॉस्टल से वंचित नही किया जाएगा। शासन की यौजना का लाभ मिलेगा।