Loading...
अभी-अभी:

सतना के एक कॉलेज संचालक ने छात्रा को थमा दिया चरित्र खराब होने का सर्टिफिकेट

image

Oct 30, 2018

मध्यप्रदेश के सतना में कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले कॉलेज संचालक ने दबाव बनाने के मकसद से चरित्र खराब होने का सर्टिफिकेट दे डाला। मामला सतना के स्कॉलर होम कालेज का है जहाँ के संचालक ने बीए कम्प्यूटर साइंस की छात्रा के कॉलेज छोड़ने पर ट्रांसफर सर्टिफिकेट और चरित्र प्रमाण पत्र में प्रबंधन ने चरित्र खराब होने का सर्टिफिकेट थमा दिया है। 

देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि सतना जिले के एक प्राइवेट कॉलेज प्रबंधन ने एक छात्रा की इज्जत और कॅरियर तबाह कर दिया। कॉलेज के चेयरमैन राजीव सोईं की छेड़छाड़ से तंग आकर एक छात्रा ने जब कॉलेज छोड़कर ट्रांसफर सर्टिफिकेट लिया तो उस पर कॉलेज प्रबंधन ने कैरेक्टर नॉट गुड का ठप्पा लगा दिया। स्कॉलर होम कॉलेज के संचालक राजीव सोई ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि छात्रा ने प्रबंधन के खिलाफ  26 मार्च 2018 को छेड़खानी का मामला कोलगवां थाने में दर्ज कराया था। छात्रा से रंजिशन उसके चरित्र को ही प्रमाणित कर डाला। नतीजतन, पीड़ित छात्रा को अन्य कालेज में दाखिला नहीं मिल रहा है। पीड़ित छात्रा ने अधिकारियों से प्रमाणपत्र में सुधार करने और दोषी संचालक के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

पीड़ित छात्रा ऋतू कुशवाहा ने कहा कि मैं स्कॉलर होम कॉलेज में मैं बीए कंप्यूटर करती हूं। उस कॉलेज के संचालक ने मेरे साथ बदतमीजी की और बहुत गलत ही किया मेरे साथ। स्कॉलर होम कॉलेज में फीस जमा करने के लिए पैसे ले गई थी पैसे चोरी हो गए थे। उसके बाद मैं शिकायत लेकर गई कॉलेज में संचालक के पास। उसने मेरे साथ गलत करने की कोशिश की। कॉलेज में नहीं पढ़ना चाहती हूं तो मैं वहां से टीसी लेना चाहती थी। उसके खिलाफ एक मुकदमा भी कायम है तो वह बोल रहा है कि अपनी कंप्लेंट वापस लो और अपने आप को गलत साबित करो पुलिस वालों के सामने। अपनी माफी मांगों कि हमने गलत किया है तब मैं तुम्हारी टीसी दे सकता हूं लेकिन फिर भी तुम मेरी दुश्मन हो तुम्हारा भविष्य में बर्बाद कर दूंगा। मेरे घर भेजता है रास्ते में धमकी दिलाता है गुंडों से। हमारी टीसी नहीं दे रहा था, हमारी टीसी बड़ी मुश्किल से दिया। हमारी टीसी में नॉट गुड लिख दिया। मुझे दिक्कत हो रही है और मेरा एडमिशन कहीं नहीं हो रहा है क्योंकि उसने मुझे गलत लड़की ठहरा दिया। उसके खिलाफ में हर जगह गई एसपी, कलेक्टर लेकिन कुछ भी फायदा नहीं हुआ मैं बहुत परेशान हूं जिंदगी दांव में लगी है बर्बाद हो जाएगी अगर मेरे साथ सही निर्णय नहीं किया गया तो।

एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी ने कहा एक कॉलेज छात्रा द्वारा शिकायत की गई है उसको जो करैक्टर सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है उसमें त्रुटि है तो उसके संबंध में शिकायत की गई है। कॉलेज के विरुद्ध इसमें शिकायत की गई है जांच की जा रही है कि पूरा मामला क्या है। जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। जांच का विषय है जांच करा ली जाएगी कहां पर गलती की गई है उस संबंध में जांच की जा रही है।