Loading...
अभी-अभी:

विश्व प्रसिद्द पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में उमड़ी पिकनिक मनाने वालों की भीड़

image

Jan 2, 2019

अरविंद दुबे : ठण्ड के मौसम में विश्व प्रसिद्द पर्यटन स्थल भेड़ाघाट का नजारा देखते ही बनता है नीले आसमान के नीचे संगमरमरी चट्टानो की खूबसूरत देखते ही बनती है। इन सफ़ेद चट्टानों के बीच बहता नर्मदा का पानी लोगो को बेहद आकर्षित करता है। तेज धार बना कर जब यहाँ पानी तेजी से नीचे गिरता है तब इससे उठने वाली पानी की बौछार दूर से देखने पर धुएं जैसी नजर आती हैं इसलिए इस जगह को धुआंधार कहा जाता है। इन तमाम जगहों की खूबसूरती देखने के लिए स्थानीय निवासियों के अलावा दूर दूर से लोग आते हैं।

नए साल के पहले दिन ज्यादातर लोगो ने छुट्टी मनायी और परिवार सहित पिकनिक का मजा लिया। भेडाघाट में भी पिकनिक मनाने वालो की भीड़ उमड़ी। सुबह से लोगो का आना शुरू हो गया था लोगो ने इन संगमरमरी चट्टानो के बीच बैठ कर नर्मदा के सौन्दर्य का लुत्फ़ लिया इसके साथ ही नव की सैर कर प्रकृति की सुन्दरता को नजदीक से देखा। धुआंधार के नजदीक खड़े होकर लोगो ने सेल्फी का मजा भी लिया और जम कर मस्ती भी की। भेडाघाट का सुन्दर नजारा देखने के लिए रोप वे की सुविधा भी उपलब्ध है इस रोप वे से नर्मदा के एक तट से दूसरे तट तक आसानी से पहुंचा जाता है। ठण्ड में प्रकृति के सौन्दर्य को देखने के लिए हजारो की तादाद में सैलानी आ रहे हैं और लुत्फ़ उठा रहे हैं।