Loading...
अभी-अभी:

अलग-अलग टैक्स वसूलने को लेकर पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर हुआ विवाद, घंटों लगा रहा जाम

image

Jul 29, 2018

विशोक व्यास - अनुविभाग मुख्यालय से पांच किमी दूर पूरनखेड़ी प्लाजा पर टोल वसूली को लेकर आए दिन विवाद होना व जाम लगना आम बात हो गई है जिससे मुसाफिरों सहित बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए यह सफर यातना से कम साबित नहीं हो रहा है सबसे ज्यादा परेशानी दुखी बीमार लोगों को उठानी पड़ रही है।

जनआशीर्वाद रथ को 35 मिनट रोका

टोल प्लाजा संचालकों की मनमानी और दादागिरी इस हद तक है कि 26 जुलाई की रात 8:35 बजे भोपाल से मुख्यमंत्री का जन आशीर्वाद रथ भिंड के लिए जा रहा था तब टोल वसूली को लेकर यह रथ 35 मिनट तक प्लाजा पर रोके रखा बाद में पुलिस प्रशासन को सूचना मिली तब फोलो वाहन के साथ रथ को आगे के लिए रवाना किया गया। 

बैठकों में हुए निर्णयों पर अमल नहीं

जानकारी के मुताबिक जुलाई के प्रारंभिक सप्ताह में पुलिस थाने पर ट्रांसपोटर, बस संचालक, प्लाजा अधिकारियों एवं पुलिस के बीच संयुक्त बैठक हुई थी जिसमें आए दिन हो रहे विवाद को खत्म करने पर विचार विमर्श किया गया था। बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिला पास 52 सीटी यात्री बसों से 80 रूपए टोल लिया जाएगा 27 जुलाई तक 80 रूपए लिए जाते रहे लेकिन 28 जुलाई को शिवपुरी से अशोकनगर चलने वाली उन्हीं यात्री बसों से 180 रूपए वसूले जाने लगे जिससे नाराज होकर बस वालों ने दो से लेकर तीन घंटा तक हाईवे पर जाम लगा दिया इस जाम में एक बीमार मीरा बाई की हालत बिगड़ गई जो उपचार कराने शिवपुरी जा रही थी बाद में उसे एंबूलेंस से अस्पताल भिजवाया गया सूचना मिलने पर कोलारस से मौके पर पहुंची पुलिस ने कहीं नरमी तो कहीं गर्मी का परिचय देते हुए जैसे-तैसे जाम खुलवाया।

कर्मचारी दिखाते हैं भारत का राजपत्र

टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारी आम व खास किसी को नहीं बख्सते, चाहे वो कितना ही व्हीआईपी क्यों न हो, और जब यहां विवाद की स्थितियां उग्र रूप धारण कर लेती हैं तो प्लाजा पर तैनात यही कर्मचारी डर की बजह से भाग खड़े होते हैं। भाजयुमो द्वारा जून के माह में प्लाजा पर हंगामा किया गया था तब युवा कार्यकर्ताओं के तीखे तेवर देख भारत का राजपत्र दिखाने वाले कर्मचारी टोल को छोड़कर दूर भाग खड़े हुए थे।

क्या कहते हैं बस ऑपरेटर

20 दिन पहले कोलारस थाने पर ट्रांसर्पोटर व प्लाजा अधिकारियों के बीच हुई समझौता बैठक में जिला पास 52 सीटर बसों से 80 रूपए टोल लिए जाने पर रजामंदी हुई थी, तब से लेकर 27 जुलाई यह 80 रूपए लिए जाते रहे लेकिन आज शनिवार से दोहरा रवैया अपनाते हुए 180 रूपए लिए जाने लगे जिससे बसों ने मनमानी को लेकर जाम लगाया अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई होना चाहिए।