Loading...
अभी-अभी:

तेंदुए की दहशत से खौफ में किसान, भय के साये में कर रहे काम

image

May 3, 2018

बड़वाह नगर के समीप करीब 3 किमी दूर ग्राम रूपाबेडी में बीती रात एक तेंदुए ने किसान जगदीश वर्मा के खलियान मे रस्सी से बंधे गाय के बछड़े का शिकार कर आदा हिस्सा खा लिया गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है सुबह 6 बजे खलियान की साफ सफाई करने पहुंची किसान की बेटी किरण 12 वर्ष ने घटना का नजारा देख कर तुरन्त परिजनों को सूचना दी।

किसान का घर  खलियान से कुछ ही दूरी पर है जहाँ आस-पास कई किसानों के खलियान मौजूद है घटना की जानकारी मिलते ही किसान व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुचे मौके पर वन्यप्राणी के पद चिन्हों के निशान पाये गये जिसे देख कर मामले की सूचना वन विभाग बड़वाह को दी गई। सूचना मिलते की वन विभाग के वन रक्षक कल्याण सिंह कनासे ने मोके पर पहुंच कर वन्यप्राणी के पद चिन्हों का निरीक्षण कर तेंदुए के पंजो की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया तथा घटनास्थल पर मौका पंचनामा बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही की।

बड़वाह के पशु चिकित्सक द्वारा मृतक गाय के बछड़े का पीएम किया गया ग्राम के किसान नारायण सिंह पँवार ने बताया कि गत एक महीने से गाँव मे तेंदुआ आ रहा है पिछले दिनों ग्राम के कुत्तो का भी तेंदुए द्वारा शिकार किया जा चुका है वही रात में खेत मे पानी देने गये एक किसान गेंदालाल मानकर के पीछे दौड़ा भी था जिसकी सूचना पहले भी वन विभाग को दी गई थी घटना को लेकर गाँव मे दहशत का माहौल बना हुआ है व भय के साये में ग्रामीणजन अपने खेत खलियानों में काम कर रहे हैं।