Loading...
अभी-अभी:

पेट्रोल पंप के समीप डिजल टेंक मे लगी आग, गैर जवाबदारो कि भेंट चढ़ते बची लोगो की जान

image

Jun 30, 2018

सरदारपुर क्षैत्रांतर्गत राजगढ़ के कुक्षी नाका स्थित एच.पी के पेट्रोल पम्प पर डीजल खाली करते वक्त अचानक आग लग गई डीलर टेंकर क्रमांक एम पी 11 एच 0927 के वाल में आग लगते ही टेंकर चालक ने सूझबूझ के साथ टेंकर को नगर के बाहर ले जाने का प्रयास किया किन्तु आग को बढ़ता देख पेट्रोल पम्प से 50 फिट की दूरी पर टेंकर चालक ने टेंकर को रोक दिया जिसके बाद आसपास के क्षेत्र के लोगो मे अफरा-तफरी मच गई।

नगर परिषद राजगढ़, सरदारपुर एवं धार की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँचकर लगभग तीन घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया पेट्रोल पम्प के समीप धुँधक धुँधक कर जल रहे टेंकर की खबर लगते ही क्षेत्र वासी तीन घण्टो तक घरो के भीतर सहम कर बैठे रहे आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लगभग 15 कि.मी. तक लोगो को धुँआ उठता दिखाई दिया।

पूर्व में भी गैर जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते दिनांक 2 सितंबर 2016 को अंबेडकर कंपलेक्स स्थित वेल्डिंग दुकान पर वेल्डिंग कार्य के दौरान मारुति वैन में आग लग चुकी थी जो उक्त पेट्रोल पंप से महज कुछ ही दूरी पर थी जिसके पश्चात दूसरी घटना दिनांक 21 अक्टूबर 2016 को इंदौर अहमदाबाद मार्ग स्थित पटेल ढाबे पर हुई जिसमें काले तेल की कालाबाजारी करते वक्त टैंकर में जबरदस्त आग लग गई थी और लोग अपने घरों को छोड़ छोड़ कर गांव से दूर भाग अपनी जान बचाते देखे गए थे।

पूर्व मे स्वराज एक्सप्रेस ने खबर के माध्यम से अवगत कराया था कि कुक्षी नाका स्थित एच पी के पेट्रोल पंप के आसपास होटल व्यवसाय छोटे बड़े भट्टे चलाते हैं और कभी भी इस पेट्रोल पंप पर कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है लेकिन दोनों ही घटनाओं से गैर जवाबदार अधिकारियों ने सबक नही लिया  जिसका जीवीत प्रमाण है कि पेट्रोल पंप का यथावत स्थिति पर काबिज है तथा पटेल ढाबे पर काले तेल की कालाबाजारी आज भी जारी है।

पूरे मामले को लेकर जब मीडियाकर्मीयो ने पेट्रोल पम्प संचालक एवं अधिकारियों से सीसी टिवी फूटेज देख आग का कारण जानना चाहा तो वे मीडिया से दुरीयाँ बनाते नजर आये तथा किसी ने भी मीडिया के सामने आकर मामले कि चर्चा नही की।