Loading...
अभी-अभी:

बांध के विरोध में 4 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठा बैगा जातियों का समूह

image

Jan 20, 2019

अमित चौरसिया : मण्डला जिले की मवई विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में बनने वाले बांध के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, ग्रामीणों ने बांध के हो रहे कार्य को तुरन्त रोके जाने के लिए भूख हड़ताल भी कर दी है ग्राम पंचायत भानपुर में रहने वाले इन बैगा जनजाति और आदिवासीयों का कहना है कि इन्हें बाँध बनने से किसी तरह का लाभ नहीं होने वाला बल्कि इनकी जमीन भी जा रही है और पशुओं को चारा चराने जैसी समस्या का भी इन्हें सामना करना पड़ेगा।

दूसरी मुख्य समस्या आवागमन की होगी क्योंकि ये इसी जगह से आते जाते हैं अगर बाँध बन जाता है तो इन लोगों को लंबा घूम कर आनाजाना होगा,लगभग एक सैकड़ा से अधिक भूख हड़ताल पर बैठे लोगों का आरोप है कि बांध के लिए जो जमीन अधिग्रहण की जा रही है उसका मुआवजा भी बहुत कम दिया जा रहा है गाँव में ही टेंट लगा कर रहे विरोध कर रहे ग्रामीणों के अनुसार जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं से बेखबर हैं और बार बार शिकायते करने और जनसुनवाई में भी अधिकारियों से समस्याओं को अवगत कराने पर भी आज तक इनकी सूद लेने को गाँव तक कोई भी नही पहुँचा।