Loading...
अभी-अभी:

एसपी जनसुनवाई में एक महिला ने सराफा व्यवसाई पर लगाया ठगी करने का आरोप

image

Jul 4, 2018

ग्वालियर में एसपी जनसुनवाई में डबरा से आई एक महिला ने  एक सराफा व्यवसाई पर ठगी करने का आरोप लगाया है पूरा मामला सोने की चूड़ी बनवाने को लेकर है दरअसल डबरा की विवेक बिहार में रहने वाली सुनीता दुबे ने कल्ला नाम के एक सुनार से 4 तोले की सोने की चूड़ी बनवाई थी जिसके लिए उन्होंने सुनार को एक लाख चालिस हजार रुपए दिए थे।

सुनीता के मुताबिक सुनार ने बकायदा उन्हें सोने जैसी चूड़ियां बनाकर दी थी कुछ दिन पहनने के बाद जब पैसों की जरूरत पड़ने पर उसे लोन के लिए गिरवी रखने पहुंचे तब जाकर सुनीता को मालूम हुआ कि असल में जिन्हें वह सोने की समझ रही थी वे तो नकली सोने की बनी हुई है।

जिसके बाद उन्होंने डबरा थाने में शिकायत की लेकिन जब वहा  कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने ग्वालियर आकर एसपी से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार की मामले के सामने आते ही एसपी ने संबंधित थाने को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।