Loading...
अभी-अभी:

मेंटनेंस के नाम पर भूमाफिया वसूल रहे लाखों रूपए, फ्लैट मालिकों को नहीं मिल रही सुविधाएं

image

Jul 4, 2018

इंदौर में भूमाफियाओं की कारगुजारियाँ लगातार सामने आ रही हैं करोड़ों रूपए कमाकर भी भूमाफियाओं का पेट नहीं भर रहा हैं यही वजह हैं की भू माफिया बिल्डिंग बना कर मेंटनेंस के नाम पर अभी हर माह लाखों रूपये तो कमा रहे हैं लेकिन फ्लेट मालिकों को सुविधाएँ नहीं दी जा रही है ऐसे ही एक बिल्डर संजय आनंद ने जब रहवासियों की सुनवाई नहीं की तो रहवासी कलेक्टर की जनसुनवाई में अपने फरियाद लेकर पहुँचे।  

इंदौर बाय पास की मल्टी करुणा सागर के रहवासी जो इंदौर के प्रशासनिक संकुल कलेक्टर कार्यालय में जनसुवाई में अपनी फ़रियाद लेकर आये हैं रहवासियों का कहना है की बिल्डर संजय आनंद से करुणा सागर मल्टी में उन्होंने फ्लेट लिए थे इस मल्टी में 250 रहवासी हैं जिनसे मेंटेनेंस के नाम पर एडवांस लाखो रुपये लिये गए है लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जा रहा हैं।

250 परिवार एक ट्यूबवेल के पानी का स्तेमाल करते हैं पानी की यहाँ हमेशा समस्या बनी रहती है अब तक बिल्डर ने स्थाई विधुत कनेक्शन भी नहीं लिया हैं जिससे सभी रहवसी हर माह बिल्डर को 1500 से 2000 रूपए का बजली बिल चुकाते हैं इससे भी बिल्डर को हर माह 2 लाख की कमाई होती हैं। अगर बिल्डर संजय आनंद की बात करे तो उसके कई विवादित प्रोजेक्ट है बावजूद इसके उसपर अब तक कोई कार्यवाई नहीं हुई हैं