Loading...
अभी-अभी:

9 साल से फरार आरोपी, आईजी ने 30 हजार रूपये का इनाम किया घोषित

image

Oct 16, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर पुलिस के लिए 9 साल से फरार अपहरण कर हत्या के एक शातिर आरोपी को पकड़ना बेहद ही मुश्किल हो रहा है जिसके चलते एडिशनल एसपी के निर्देश पर अब थाना प्रभारी को प्रयास और तेज करने के लिए कहा गया हैं। साथ ही आरोपी पर आईजी ने 30 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है पुलिस ने इस शातिर बदमाश के पोस्टर शहर भर के हर चौराहे पर चस्पा कर दिए है ताकि इसे पकड़ने में पुलिस को आसानी हो।

2011 से फरार था आरोपी
दरअसल झांसी रोड थाना क्षेत्र की पवार साहब की कोठी के पास रहने वाले कालू उर्फ बीर बहादुर सिंह थापा ने सन 2007 में एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद से वह अपराध क्रमांक सीआरए 125/11 में 2011 से फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं लेकिन अभी तक यह अपराधी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। 

30 हजार रुपए का इनाम किया घोषित 
जिसे लेकर आईजी ने 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है तो वही इसकी तलाश के लिए शहर के हर चौराहे, पब्लिक प्लेस, स्कूल और अन्य जगहों पर इस शातिर अपराधी की फोटो चस्पा की गई है इसके फोटो पर एक नंबर भी जारी किया है,ताकि इस अपराधी की जानकारी पुलिस को दी जा सके। पुलिस इस शातिर अपराधी की सरगर्मी से तलाश कर रही है और इसकी जानकारी देने वाले व्यक्ति को इनाम दिया जाएगा।