Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः दहेजलोभियों को सजा और अपनी बेटी को न्याय दिलाने में असफल पिता ने की खुदकुशी

image

Oct 16, 2019

सुनील वर्मा - दहेजलोभियों को सजा और अपनी बेटी को न्याय दिलाने में असफल एक पिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।  मामला ग्वालियर का है, जहां आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ चक्का जाम किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने खुदकुशी मामले में एक्शन लेते हुए लापरवाह थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। ग्वालियर में पुलिस के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आये हैं। पुलिस पर दहेज पीड़िता की सुनवाई ना करने का आरोप है।

गुस्साए लोगों ने मृतक का शव रखकर किया चक्काजाम

दरअसल पुलिस के उदासीन रवैये के चलते पीड़िता के पिता ब्रह्मदत्त शर्मा ने सोमवार रात फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनकी बेटी की शादी ड़ेढ साल पहले आगरा में रहने वाले योगेश शर्मा से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल जनों ने बेटी के साथ दहेज को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसकी शिकायत पीड़िता ने ग्वालियर के महिला थाने में की थी, पर बार-बार थाने के चक्कर लगाने पर जब सुनवाई नहीं हुई तो पीड़िता के पिता का हौसला जवाब दे गया। बेटी को न्याय ना मिलता देख बेबस पिता फांसी पर झूल गया। इससे उनके परिजन और आस पड़ोस के लोगों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए लोगों ने बहोड़ापुर थाना इलाके के रामदास घाटी पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर, दोषी ससुरालियों और महिला थाना प्रभारी शैलजा गुप्ता पर कड़ी कार्यवाई किये जाने की मांग की। चक्काजाम खुलवाने मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन मृतक ब्रह्मदत्त शर्मा की बेटी की शिकायत पर उसके ससुरालजनों के खिलाफ प्रताड़ना और दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। दूसरी ओर पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही न करने पर लापरवाह महिला थाना प्रभारी शैलजा गुप्ता को निलंबित कर दिया गया है।