Loading...
अभी-अभी:

कटनीः मां-बेटी पर रेलवे प्लेटफार्म पर एसिड फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार

image

May 9, 2019

अरविन्द दुबे- ट्रेन में सफर कर रही मां-बेटी पर कटनी रेलवे प्लेटफार्म पर एसिड फेंकने वाले को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी घायल महिला का पति है, जिसने पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से ऐसा खतरनाक कदम उठाया। एसपी रेल एस.के. जैन ने बताया कि अम्बिकापुर में रहने वाली महिला 6 मई को अपनी बेटी के साथ ट्रेन से जबलपुर आ रही थी। ट्रेन जब कटनी प्लेटफार्म पर रुकी, तभी एक व्यक्ति ने उस पर एसिड फेंका और फरार हो गया। ट्रेन में बैठे यात्री कुछ समझ पाते इसके पूर्व ही आरोपी प्लेटफार्म से बाहर निकल गया। एसिड अटैक से बुरी तरह घायल महिला और उसकी बेटी को कटनी के जिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया। जहां अभी भी उनका इलाज चल रहा है।

पत्नी के अवैध संबंधों से त्रस्त था आरोपी पति

इधर रेल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। कटनी प्लेटफार्म के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति भागते हुए नजर आया। जिसका हुलिया घायल महिला के पति से मेल खा रहा था। इधर घायल महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति से संबंध ठीक नहीं हैं और वे अलग-अलग रहते हैं। इस बात को ध्यान में रख कर पुलिस ने शक के आधार पर जब घायल महिला के पति नीलकंठ यादव से पूछताछ की तो उसने अपनी पत्नी पर एसिड हमले की बात स्वीकार कर ली।

आरोपी नीलकंठ यादव ने बताया कि वह रेलवे में लोको पायलेट है और मुम्बई में पदस्थ है। नौकरी के दौरान उसे लम्बी यात्रायें करनी पड़ती हैं और लम्बे समय तक घर से दूर रहना पड़ता है। उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी के कई लोगों से अवैध संबंध हो गए थे। इस बात का उसने कई बार विरोध किया था, लेकिन उसकी पत्नी ने पुलिस में प्रताड़ना की झूठी शिकायत दर्ज करा दी। जिससे उसे काफी परेशानी उठानी पड़ी।

वारदात को अंजाम देने के बाद वह हैदराबाद भाग गया था

इस दौरान नीलकंठ ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों से समझौता करवाने के लिए भी प्रयास किये, लेकिन उसकी पत्नी अपने दोस्तों के साथ ही रहना पसंद करती थी। इस वजह से त्रस्त होकर उसने मुम्बई से एसिड खरीदा और जबलपुर जा रही पत्नी पर फेंक कर, उसकी जान लेने का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देने के बाद वह हैदराबाद भाग गया था, लेकिन तब तक पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अपना जाल बिछा चुकी थी और जैसे ही वह जबलपुर वापस आया। तब रेल पुलिस ने उसे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी नीलकंठ यादव को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।