Loading...
अभी-अभी:

डबराः पूरी ताकत से प्रचार प्रसार में जुटी भाजपा, कर रहे वोट देकर भाजपा को जीत दिलाने की वोटरों से अपील  

image

May 9, 2019

सतीश दुबे- लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी विवेक शेजवलकर को जीत दिलाने के लिए पूर्व मंत्री व दतिया विधायक नरोत्तम मिश्रा पूरी ताकत से प्रचार प्रसार में जुट गए है। नरोत्तम मिश्रा इन दिनों ग्वालियर चंबल के साथ ही डबरा के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार ताबड़तोड़ सभाए व जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर जीत दिलाने की वोटरों से अपील कर रहे हैं। साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने नगर में भी रोड शो कर जनसंपर्क किया। इस जनसंपर्क में कार्यकर्ताओं की अच्छी भीड़ दिखी। कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए। युवाओं ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। 

कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती

वहीं कार्यकर्ताओं की माने तो प्रत्याशी विवेक शेजवलकर की संघटन में मजबूत पकड़ और नरोत्तम मिश्रा को संघठन से मिले दिशा निर्देश का पालन नरोत्तम मिश्रा करते नजर आ रहे हैं। डबरा एवं भितरवार विधानसभा के लाडले नरोत्तम मिश्रा माने जाते है और क्षेत्र में एक अच्छी पकड़ रखते हैं। इसलिए पार्टी ने उन्हें ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है। पिछली बार विधानसभा चुनाव में नरोत्तम मिश्रा ने दोनों ही विधानसभा में दूरियां बनाकर रखी थीं, और अपनी ही विधानसभा में व्यस्त नजर आए थे। जिस कारण पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था। इसलिए इस बार पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। जिस कारण नरोत्तम मिश्रा को पार्टी ने चंबल संभाग के साथ डबरा के ग्रमीण क्षेत्रों की भी जिम्मेदारी सौंपी है।