Loading...
अभी-अभी:

खनन माफियाओं पर नकेल कसने की तैयारी में प्रशासन, 7 गिट्टी खदानों को नोटिस जारी

image

Jan 5, 2020

सचिन राठौर : बड़वानी-भू माफियाओं पर कार्रवाई के बाद अब प्रशासन खनन माफियाओं पर भी नकेल कसने के मूड में आ गया है। प्रशासन ने सात गिट्टी खदान वालों को नोटिस जारी कर तीन करोड़ से भी अधिक की रिकवरी निकाली है। एसडीएम कार्यालय से जारी हुए नोटिस में खदान संचालकों को दो दिन में अपने जवाब पेश करने होंगे। 

बता दें कि, जिन सात गिट्टी खदानों को नोटिस जारी किए गए हैं, उन्हें अपने जवाब पेश करने के लिए 7 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके बाद इनसे करोड़ों रुपए की वसूली की जाएगी। जिन खदानों के नोटिस जारी हुए हैं, उन खदानों के संचालकों से 315.99 लाख रुपए की रिकवरी निकाली गई है। ये राशि सरकारी खजाने में जमा होगी। खनिज और राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हडक़ंप मच गया है। गिट्टी खदान वालों ने जो जमीन लीज पर ली थी, उससे कई गुना अधिक जमीन पर अवैध तरीके से खनन कर लाखों रुपए की कमाई कर ली थी। जब इनकी खदानों का सीमांकन किया गया तो अवैध तरीके से खनन किया हुआ रकबा निकलकर सामने आया। जितनी जगह में सीमांकन किया गया, उसका आंकलन करने के बाद खनिज विभाग ने राशि का निर्धारण किया है। गिट्टी खदान संचालकों ने अपन खदानों पर हजारों घन मीटर क्षेत्रफल में ये अवैध खनन किया है।