Loading...
अभी-अभी:

जितनी सीटें नहीं उससे ज्यादा छात्रों का एडमिशन: जेयू ने किया अवैध!

image

Feb 17, 2018

ग्वालियर। हाल ही में ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध बीएड के 6 कॉलेजों द्वारा निर्धारित सीट संख्या से ज्यादा एडमिशन देने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि ऐसे कॉलेजों को जेयू ने जितनी सीटों की संबद्धता नहीं दी, उससे ज्यादा छात्रों को एडमिशन दिया है। जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साफ कर दिया है, ये सभी एडमिशन अवैध है, जिसको लेकर यूनिवर्सिटी ने छह कॉलेजों को नोटिस जारी किए है। साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन कॉलेजों के इस कृत्य को ईसी की बैठक में रखेंगा जिससे इसकी संबद्धता रद्द की जा सकें। 

हालांकि कॉलेज संचालकों का दावा है कि एनसीटीई ने जितनी सीटों की मान्यता दी है, उसी के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने सीटों का आवंटन किया है। ऐसे में जेयू को सीटें कम करने का अधिकार नहीं है। आपको बता दें कि ग्वालियर अंचल में 180 बीएड कॉलेज हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा अंचल बीएड कॉलेजों में से 24 कॉलेजों ने बिना संबद्धता लेटर के ही छात्रों के नामांकन करने के लिए फॉर्म जमा किए थे। 

आपको बता दें कि संबद्धता लेटर के बिना नामांकन फॉर्म जमा किए जाने पर जेयू के अफसरों को गड़बड़ी की आशंका हुई। इसके बाद जेयू के डीआर राजीव मिश्रा ने इसकी जानकारी संबद्धता शाखा से मांगी जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि जेयू ने जितनी बीएड की सीटों की संबद्धता दी है उससे ज्यादा कॉलेजों ने एडमिशन कैसे दे दिया? कई कॉलेजों ने फर्जीवाड़े को दबाने के लिए नामांकन फॉर्म बिना संबद्धता लेटर के जमा किया है। लेकिन कर्मचारियों ने सतर्कता से पकड़ लिया।

आपको बता दें कि जिन कॉलेजों ने ज्यादा एडमिशन दिए हैं उनके नाम इस प्रकार है।
         
1. सीआई कॉलेज ऑफ एजुकेशन ग्वालियर

2. भारतीय विद्या मंदिर कॉलेज एजुकेशन ग्वालियर

3. सिद्धि विनायक कॉलेज ग्वालियर

4. सन राइज कॉलेज ऑफ एजुकेशन शिवपुरी

5. रासजेवी कॉलेज दतिया

6. लार्ड कृष्णा कॉलेज दतिया