Loading...
अभी-अभी:

मंत्री बनने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री पहुंचे ग्वालियर, स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

image

Dec 30, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की छत्री पहुचे खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहां कि स्वर्गीय माधव राव सिंधिया का सपना शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने का था और अब वे भी बड़े नेताओं की अगुवाई में उनके सपने को साकार करेंगे साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मिलने पर उन्होंने खुशी जताई और कहा कि अब लोगों को कंकड़ युक्त अनाज से मुक्ति मिलेगी अब उन्हें स्वच्छ अनाज उपलब्ध कराया जाएगा।

आने वाले 100 दिनों के अंदर ही सरकारी अनाज वितरण केंद्रों पर जो राशन आईडी बंद पड़ी है उन्हें शुरू किया जाएगा और परिवार के किसी भी सदस्य के अंगूठे के निशान से राशन मिलेगा साथ ही शहर में लचर होती स्वास्थ्य सेवाओं को भी जल्द ही सबसे पहले दुरस्त किया जाएगा मध्य प्रदेश सरकार मे खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि जब उन्हें सेवा का अवसर मिला है,तो वे इस हाथ की शक्ति से जनता की सेवा करेंगे और उनके साथ कोई भी अन्याय नहीं होने देंगे साथ ही कांग्रेस में मंत्री पद के लिए चल रही उथल-पुथल को भी उन्होंने विराम देते हुए कहा, कि वह सब एकजुट है और जिसे जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी वह उसे निभाएगा।

भाजपा पर निशाना साधते हुए मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा,कि बीजेपी में सिर्फ दो ही नेता है एक को उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को तडीपार तो दूसरे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जुमलेबाज कहकर संबोधित किया। स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की छत्री पर माल्यार्पण करने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री  प्रद्युमन सिंह तोमर वापस रेल्वे स्टेशन पहुंचे है जहां से उनका रोड शो शुरू होगा और पूरे शहर से निकलेगा इस दौरान जगह जगह उनका स्वागत किया जाएगा।