Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जन अभियान परिषद का वजूद खतरे में

image

Feb 27, 2019

निर्मल सिंह बैस : प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जन अभियान परिषद का वजूद खतरे में हैं। बुधवार को भोपाल में जन अभियान परिषद की संवाद बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी आमंत्रित किया था। परिषद के सदस्यों को सीएम से काफी आशाएं थीं लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें खरी खरी सुना दी।

बता दें कि कमलनाथ ने कहा कि वो नैतिकता और सिद्धांतों पर चलने वाले व्यक्ति हैं और इसी वजह से उन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो नहीं चाहते कि कोई बेरोजगार हो लेकिन यदि सिद्धांत आड़े आएं तो जहां लाखों जहां लाखों बेरोजगार हैं वहां पांच सौ बेरोजगार और हो जाएं तो कोई फर्क नहीं पड़ता। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो परिषद को लेकर फिलहाल कोई कार्यवाही नहीं कर रहे इसका निर्णय वो तीन माह बाद लेंगे। सीएम ने परिषद के सदस्यों से कहां की वो तब तक आत्म मंथन करें। जब परिषद के सदस्यों ने अपना पक्ष रखा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि वो परिषद की सच्चाई के कामकाज से वाकिफ हैं।