Loading...
अभी-अभी:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन ने जैन महाविद्यालय में की तालाबंदी

image

Jan 29, 2019

दीपेश शाह :  विदिशा के जैन महाविद्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन ने महाविद्यालय में तालाबंदी कर दी छात्रों का विरोध था की जैन महाविद्यालय प्रबंधन ने सरकार के जाते ही विवेकानंद जी की कॉलेज के दीवार में लगी प्रतिमा को पुतवा दिया है। इसी विरोध के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा करते हुए कॉलेज के प्राचार्य समेत मेन गेट पर तालाबंदी कर दी आनन फानन में महाविद्यालय प्राचार्य ने वहां विवेकानंद जी का एक नया पोस्टर चस्पा करवा दिया है। 

वहीं प्राचार्य के तल्ख तेवर सामने आए जब उन्होंने कहा की कॉलेज का रिनोवेशन का काम चल रहा था इसलिए हमने पुतवा दिया वहीं प्राचार्य विद्यार्थी परिषद के छात्रों की देशभक्ति के प्रति भी प्रश्न खड़े करते देखी गई। इस पूरे बखेड़ा और विवाद के चलते सिविल थाना टीआई सहित भारी पुलिस बल तहसीलदार नायब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए थे तहसीलदार के मुताबिक विवेकानंद जी की तस्वीर लगा दी गई है और जो भी उनके वाक्य हैं वह भी लिखवा दिए जाएंगे और छात्रों की मांगे पूरी की जाएंगी।

भाजपा का ही अनुषांगिक संगठन है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और प्रदेश से भाजपा की सरकार जाते ही उसके असर शैक्षणिक संस्थाओं में देखने को मिलने लगे हैं जब एसएसएल जैन महाविद्यालय में विवेकानंद जी की दीवार पर लगी तस्वीर और उनके वाक्य को कॉलेज प्रबंधन ने पेंट से पुतवा दीया फिर क्या था कॉलेज का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन इसके विरोध में उतर आया उसने प्राचार्य के कक्ष समेत कॉलेज के मेन गेट पर तालाबंदी कर जबरदस्त प्रदर्शन और नारेबाजी की जिसके चलते कॉलेज में भारी पुलिस बल जिला प्रशासन के लोग पहुंच गए वहीं तालाबंदी से प्राचार्य समेत सारा स्टाफ हाथ पर हाथ धरे कॉलेज के प्रांगण में बैठा दिखाई दिया।

प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में रिनोवेशन का काम चल रहा है इसलिए पुताई करवा दी थी उन्होंने आरोप जड़ा कि विद्यार्थी परिषद के लोग बड़े देशभक्त बनते हैं यह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडा वंदन के दिन कहां गए थे विरोध करना इनका काम है वहीं विद्यार्थियों का कहना है कॉलेज प्रबंधन की मनमानी को हम नहीं चलने देंगे तो जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार आशुतोष शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विवेकानंद जी सभी के हैं उनकी तस्वीर लगवा दी जाएगी साथियों के जो वाक्य विचार हैं उन्हें भी लिखवा दिया जाएगा और विद्यार्थियों की मांगे पूरी की जाएंगी।