Loading...
अभी-अभी:

आजीविका मिशन के स्व-सहायता दलों के कार्यो की कर्नाटक मंत्री ने की प्रशंसा

image

Jan 29, 2019

सचिन राठौर : बड़वानी जिले में आजीविका मिशन के तहत ठीकरी और बड़वानी में संचालित सिलाई केन्द्र का निरीक्षण कर्नाटक सरकार के मंत्री श्री पीटी परमेश्वर नाईक ने  किया। इस दौरान उन्होने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भी चर्चा कर आजीविका के क्षेत्र में सफलतापूर्वक किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की। 

इस निरीक्षण के दौरान कर्नाटक के मंत्री श्री नाईक ने महिलाओं से चर्चाकर जाना कि वे किस प्रकार आजीविका मिशन से जुड़ी। मिशन से जुड़ने के पूर्व उनकी आर्थिक स्थिति किस प्रकार की थी, और अब उनकी आर्थिक स्थिति में क्या बदलाव आया है। इस दौरान सिलाई केन्द्र की महिलाओं ने भी श्री नाईक को उत्साह से बताया कि वे किस प्रकार केन्द्र का संचालन करती हैं। केन्द्र के आय-व्यय का हिसाब कैसे रखती है और लाभ का वितरण किस प्रकार सदस्यों को होता है। केन्द्र से उत्पादित, उत्पाद को किस प्रकार बाजार में एवं शासकीय संस्थाओं में पहुंचाया जाता है। जिले में आजीविका मिशन के सफल प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कर्नाटक राज्य के मंत्री श्री नाईक ने महिलाओं को