Loading...
अभी-अभी:

ई-टेंडरिंग घोटाले में बीेजेपी ने किया तीन हजार से ज्यादा का घोटाला - मंत्री पीसी शर्मा

image

Apr 11, 2019

चुनावी दौर में लोगों के घोटाले और कारनामें खुल कर सामने आ रहे हैं। हाल ही में जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने भी एक बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने ई-टेंडरिंग वाले मामले में कहा कि  ई-टेंडरिंग घोटाला में जो FIR हुई है, 3 हज़ार से ज़्यादा का घोटाला हुआ है। भाजपा के नेता, मंत्री और मुख्यमंत्री जो अपने आप को हरीशचंद्र बताते थे वो अब बेनक़ाब हो जाएँगे। ये ज्ञात लोगों को अज्ञात बताएँगे, वो कोन हैं, अब भाजपा सरकार में जो मंत्री हैं वो सब के सब अब बचने लगे हैं, क्योंकि सबको डर है कि कहीं वो सब बेनक़ाब न हो जायें। इनका जो सही स्थान है, वहां इन्हें भेज दिया जायेगा।

भाजपा के नेताओं की घबड़ाहट बढ़ गयी

पीसी शर्मा ने आगे यह कहा कि भाजपा के नेताओं में अब घोटाले को लेकर पोल खुलने के डर से घबड़ाहट बढ़ गई है। दो चार दिन में भाजपा के और भी घपले सामने आयेंगे। उज्जैन महाकुम्भ, पोषण अहार घोटाला, ऐसे और भी कई घोटाले सामने आने वाले हैं जो इनका पूरा कच्चा-चिठ्ठा खोल कर रख देगी। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के विषय में बोलते हुये पीसी शर्मा ने कहा कि वे पेंशन घोटाले के मामले में बारूद पर बैठे हैं।