Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः देखरेख की अभाव में नष्ट हो रही है प्राचीन धरोहर, बेशकीमती पत्थर निकलने का सिलसिला जारी

image

Dec 16, 2019

सचिन राठौड़ - राजपुर तहसील के ग्राम जलगोन में, जहां जमीन से प्राचीन धरोहर के रूप में बेशकीमती पत्थर निकलने का सिलसिला जारी है। बड़ी बात ये है कि पूर्व में पुरातत्व विभाग को जानकारी मिलने पर पुरातत्व विभाग ने अपना साइन बोर्ड भी यहां लगवा दिया। बावजूद इसके अब तक कोई सुध लेने वाला नहीं है, जबकि खेत में बुवाई के दौरान शनी मन्दिर रूपी बड़ा पत्थर भी निकला था। जिसे ग्रामीणों में मन्दिर में तब्दील कर उसकी प्राण प्रतिष्ठा कर दी। जिसके बाद अब मन्दिर की सूचना के बाद लोग यहां भगवान शनि के दर्शन करने आने लगे हैं।

मन्दिर प्रांगण में जमीन से निकलने वाले पत्थरों को रख रहे ग्रामीण

खेत मालिक कहते हैं कि पत्थर निकलने के बाद उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन बीमार होने के बाद जब डॉक्टर कोई बीमारी नहीं पकड़ पाए तो उन्होंने बडवे को दिखाया। जिस पर बडवे ने उन्हें सलाह दी कि ये पत्थर भगवान शनि की प्रतिमा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा कर दो सब ठीक हो जाएगा। जिसके बाद खेत मालिक ने वैसा ही किया और इसके बाद अब सब ठीक है, लेकिन पुरातत्व विभाग द्वारा साइन बोर्ड लगाने के बाद आज तक कोई भी जवाबदार दोबारा लौट कर नहीं आया। जैसे ही कोई प्रतिमा या पत्थर जमीन से निकलता है, ग्रामीण उसे सहेज कर मन्दिर प्रांगण में रख देते हैं, जो देखरेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण हो रहे हैं लेकिन इसकी चिंता किसी को नहीं है।