Loading...
अभी-अभी:

कोटाः खनन माफिया बेख़ौफ़, कोटा स्टेशन से लगे पहाड़ में अवैध उत्खनन

image

Dec 16, 2019

डब्बू ठाकुर - करगीरोड रेल्वे स्टेशन के समीप प्राकृतिक सौंदर्य से पूर्ण पहाड़ी को करगी रोड स्टेशन के नाम से जाना जाता है, ट्रेन से यात्री जैसे ही स्टेशन पहुँचते हैं, वह पहाडी देखते ही अनुमान लगा लेते हैं, कि हम करगी रोड पहुंच गए, लेकिन प्राकृतिक सौंदर्य से भरे पहाड़ का इन दिनों अवैध रूप से उत्खनन के भेंट चढ़ रहा है। आपको बता दें कि शासकीय महाविद्यालय में आदिवासी बहुल इलाके के आने वाले छात्र छात्राओं को करगी रोड रेल्वे स्टेशन उतर कर पहाड़ पार कर महाविद्यालय पहुंचने में आसानी होती है। वहीं पूर्व में भी कई वर्षों से पैदल पुल के निर्माण की मांग की जा चुकी है। जहां लगे पाटिल रॉयल सीमा इंफ्रास्ट्रक्चर का फैक्टरी संचालित हो रहा, जहाँ पर सीमेंट से बने स्लीपर बना कर रेल्वे व अन्य को सप्लाई करने का काम किया जाता है, लेकिन पाटिल रॉयल सिमा द्वारा कोटा रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित पहाडी को बिना परमिशन पोकलेन से खुदाई करने का काम जोरों पर है।

निर्देश के बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा

इसकी जानकारी कुछ दिन पहले मीडिया द्वारा तहसीलदार कोटा को मिलने के बाद मौके में जाकर निरीक्षण किया गया था। जिसमें कुछ भी पहाड़ की खोदाई संबंधित दस्तावेज की जानकारी नहीं मिला था। जिसके बाद तहसीलदार कोटा द्वारा काम बंद कराने का निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्देश के बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस संबंध में कोटा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आनंद रूप तिवारी के द्वारा बताया गया कि इसकी प्रकरण बना कर संबंधित खनिज विभाग और रेल्वे को भेजा गया है। मना करने के बाद भी खुदाई कर रहे हैं। इस पर कार्यवाही करने की बात कही गई। बहरहाल देखना यह होगा कि सौंदर्यीकरण के चक्कर में पहाड़ की बलि कब तक चढ़ेगी या इस पर जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।