Loading...
अभी-अभी:

जर्जर और किराये के भवन में चल रही आंगनवाड़ी, बारिश की वजह से टपकती छत बच्चों की पढ़ाई में बनी बाधक..

image

Oct 7, 2019

गरीब परिवार के छोटे बच्चों की पढ़ाई और गर्भवती महिलाओं के कल्याण हेतु बालाघाट जिले में स्थापित कई आंगनवाड़ी केन्द्र अपना भवन न होने के चलते जर्जर और किराये के भवन में चल रहे हैं। बता दें कि, किराये के भवन भी ऐसे कि बैठने की समुचित जगह नहीं है। बारिश की वजह से टपकती छत बच्चों की पढ़ाई और अन्य कार्यों में बाधक बन रहे हैं। 

आंगनवाड़ी भवन हुआ जर्जर
शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता की शिकार ऐसी ही एक आंगनवाड़ी जनपद पंचायत परसवाड़ा के ग्राम किड़काटोला की है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का कहना है कि यहां का सरकारी आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो चुका है। जिसके चलते 2011 में नया भवन स्वीकृत होकर निर्माण शुरू हो गया था किंतु अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। 

आंगनवाड़ी गांव के कच्चे मकान में संचालित
पिछले दो महीनों से आंगनवाड़ी गांव के ही एक कच्चे मकान में 200 रुपये प्रतिमाह की दर से संचालित हो रहा है। बारिश की वजह से छत टपकती है जिस कारण कच्चा फर्श गीला हो जाता है। वहीं परसवाड़ा की सहायक परियोजना अधिकारी जानती सब है परन्तु गोल मोल जवाब देकर विभाग का बचाव करती नजर आई।